बहराइच l जिले के वि0ख0 शिवपुर अंतर्गत ग्रा0पं0 बेहडा के ग्राम प्रधान जो जनपद के ग्राम प्रधान संघ के महामंत्री भी हैं ने शासन पर प्रधानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ग्राम प्रधान के पोस्ट को लेकर हड़कंप मच गया है। खबर के मुताबिक शिवपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत बेहडा ग्राम पंचायत के निर्वाचित ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ (बुल्लू) ने शासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और सरकारी तंत्र के व्यवस्था की पोल खोल दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- गौशालाओं को धन न देने पर भुगतान रोकने का फरमान जारी किया गया है।
बिना ओडीएफ हुए करा लिया हस्ताक्षर
इससे पहले भी अधिकारियों के दबाव में गांव मे ओडीएफ न होने के बाद भी कुछ प्रधानों ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए ओडीएफ फार्म पर हस्ताक्षर किया था। आगे उन्होंने कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी आए किंतु गांव के विकास का पैसा हम गौशाला हो या अन्यत्र किसी को नहीं दे पाएंगे यदि हमारे गांव के निराश्रित जानवरों को कहीं ले जाया जाता है तभी हम कुछ सुविधा कर सकते हैं।
इस संबंध में मै उच्चाधिकारियों से वार्ता करूंगा, सुनवाई न होने पर आंदोलन करेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर हड़कंप मच गया है। वही संबंध में जब खंड विकास अधिकारी शिवपुर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं यदि बंद कमरे में जबरन मेरे द्वारा उनसे ओडीएफ पर हस्ताक्षर कराया गया था तो उन्हें तभी इसकी पोल खोलनी चाहिए थी, छः माह बाद बयानबाजी करने का कोई औचित्य नहीं है।