महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा

श्रावस्ती : आगामी 13 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे महाकुम्भ मेले के सफल संचालन हेतु अनुसगिंग व्यवस्थाओं एवं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों, पर्यटकों को सुगम एवं सुचारू परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु महाकुम्भ मेला 2025 में बहराइच डीपो को 70 बसों का आवंटन निर्धारण किया गया है। 70 बसों में 30 विशेष कलर की बसों का आवंटन इस जिले में प्राप्त हुआ है। इन बसों का रूट गिलौला (बसस्टाप), लक्ष्मणपुर बाजार (चौराहा), सिरसिया (सीएचसी) से दो-दो बसें एवं भिनगा बस स्टेशन व जमुनहा चौराहा से चार-चार बसें संचालित की जायेगी। 

सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बहराइच ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुम्भ मेले के लिए निगम बसों में किसी भी यात्री/ग्राम प्रधान/प्रेरक द्वारा अपने समूह के लिए बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल प्रयागराज तक अथवा वापसी ट्रिप हेतु एक मुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने की स्थिति में उक्त यात्री/ग्राम प्रधान/प्रेरक को बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल तक दो यात्रियों का बिना किराया भुगतान किये (फ्री) यात्रा करने की सुविधा अनुमन्य होगी। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्य पर्वाे (स्नान) पर्व पर भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर-7897542229 व 8726005912 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें