बहराइच। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या के 29वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा तथा जिला प्रशासन बहराइच द्वारा जनपद के 100-100 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए उपलब्ध करायी गयी 16 सामानों ट्राई साईकिल, झूले वाले घोड़े, नम्बर्स, एबीसीडी, फल, एनीमल्स, ब्लाक्स, पजेल्स, बाल, क्ले(गोलियां बनाने के लिए) रिंग्स, स्टोरी बुक्स(पंचतंत्र), एजुकेशनल मैप, वाईट बोर्ड (स्र्टडर्ड) मार्कर एवं डस्टर , टेबल (किडनी शेप्ड) व चियर्स की उपलब्ध कराई गई किट प्रतीकात्मक रूप से मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द के नेतृत्व में अयोध्या पहुॅची 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करकमलों द्वारा वितरित किया गया।
राज्यपाल द्वारा जनपद बहराइच की सराहना करते हुए कहा गया कि आप लोगों के प्रयास से जो कीट उपलब्ध कराया गया है वह आप लोगों के परिश्रम का प्रतिफल है जिसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी की टीम बधाई की पात्र है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ वं जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, सीडीपीओ पयागपुर एवं हुजूरपुर भी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
सुरक्षित और अग्नि-मुक्त महाकुंभ 2025 : मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश