बहराइच। मिहीपुरवा में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज अन्तर्गत ग्राम गुलरा बक्सहिया निवासी बानो पुत्री जगदीश उम्र 15 वर्ष बुद्धवार की शाम जंगल के किनारे अपने खेत गयी थी, जंगल से निकले तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया तेंदुए से बचने के लिए बालिका हाथ में डंडा लेकर दौडी बालिका पर तेंदुए ने हमला कर गर्दन दबोचने की कोशिश की लेकिन बालिका ने पूरे साहस के साथ पास हाथ में लिये डंडे को उठाते हुए तेंदुए से भिड गयी और तेंदुए के ऊपर डंडे से प्रहार करते हूये जोर जोर से चिल्लाने लगी l बालिका की चीख पुकार सुन खेतों में काम कर रहे लोग दौडे जिससे तेंदुआ बालिका को छोड़ जंगल में चला गया l
समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मे उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच किया गया रिफर
तेंदुए के हमले में बालिका घायल हो गयी जिसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहीपुरवा लाये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा एस के तिवारी ने बताया कि बुद्धवार की शाम को जंगल के किनारे गुलरा बक्सहिया निवासिनी बानो पुत्री जगदीश पर जंगल से निकलकर तेंदुए ने हमला कर दिया l बालिका के चेहरे पर पंजा भी मार दिया है जिससे बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है तथा ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।