जरवल/बहराइच। जरवलरोड बाजार में जीएसटी टीम की एसआईबी बिंग की अचानक छापेमारी से हडकंप मच गया। मण्डल मुख्यालय गोण्डा से आयी जीएसटी टीम की एसआईबी बिंग ने बाजार के एक थोक व्यवसायी के यहां मारा छापा मार दिया। जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हडकंप मच गया। बाजार के बड़े व्यापारियों ने जांच के डर से अपनी अपनी दुकान बंद कर दी।
बुधवार को देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा से जीएसटी की एसआईबी बिंग के अधिकारी के नेतृत्व में आधा दर्जन टीम के लोगों ने जरवलरोड के एक बड़े व्यवसायी के यहां अचानक छापा मार दिया। व्यवसायी से खरीद बिक्री के अभिलेख तलब कर गहन छानबीन शुरू कर दी।
व्यापारी के यहां छापेमारी की कार्रवाई से जरवलरोड बाजार के बड़े व्यवसाईयों जांच के डर से अपनी अपनी दुकानों के शटर बन्द कर दिए। जीएसटी टीम की छापेमारी से बाजार में अफरातफरी का महौल रहा। जांच अधिकारी ने बताया कि व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है।जांच सामान्य प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है।