बहराइच : हज टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

मांगी गई हिंदुस्तान के लिए अमन चैन खुशहाली व भाईचारे के लिए दुआ

हाजियो आओ शहंशाह का रोजा देखो काबा तो देख चुके काबे का काबा देखो : मौलाना सुब्हान रजा कादरी

कैसरगंज/बहराइच l हज बैतुल्लाह पर जाने वाले  हुज्जाज गकिराम के लिए टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया l मदरसा अल जमीअतुन नूरियां ऐनी कैसरगंज में हज 2022 में जाने वाले हाजियों को टीका लगाया गया और साथ ही हज का प्रशिक्षण भी दिया गया l मौलाना शमसुद्दीन  ने हज के बारे में पूरी तफसील के साथ जानकारी दी l सऊदी अरब के मक्का और मदीना जाएं तो आप लोग ईश्वर की खूब-खूब इबादत करें और अपने वतन के लिए अमन चैन शांति भाईचारे की दुआएं भी मांगे l  हज संबंधी तमाम जानकारियां भी दी l

सीएमओ ऑफिस से चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी डॉक्टर आफाक अहमद और उनके साथी गण द्वारा हज में जाने वाले हुज्जाज को टीका लगाया गया l

नूरिया मदरसा में जितने भी हाजी आए और उनके साथ जो भी हेल्पर रहे उन सब के बैठने का खाने पीने का बहुत अच्छा सा इंतजाम मदरसा के कमेटी ने किया और लोगों के पानी पीने का इंतजाम मोहम्मद रस्सन  साहब ने किया पूर्व जिला पंचायत सदस्य सय्यूब अली हाफिज पीरू सदर पुन्नी, रुखसाना, लकी इलेक्ट्रॉनिक, जफर कोटेदार,  नबी अहमद, सैफी,  मौलाना सुब्हान,  मास्टर जव्वाद,  हाजी आजाद मुन्ना उस्मानी आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l यह सब तमाम जानकारियां कार्यक्रम के संयोजक हाजी शब्बीर अली कादरी ने दिया l