बहराइच: उमरा जियारत को गए हाजियों के साथ हुआ धोखा, हाजी परेशान

नानपारा/बहराइच l लखनऊ के ग्लोबल टूर एंड ट्रेवेल्स कंपनी के मालिक बाबर खान द्वारा प्रदेश के 17 लोगों को एक ग्रुप में उमरा के लिए सऊदी अरब भेजा गया था जिनको काफी परेशान किया जा रहा है।
नानपारा निवासी हाजी हमजा, मुजीब, हसनैन, मिर्ज़ा सईद बेग आदि ने सऊदी अरब के मक्का से ऑनलाइन शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से की है।

हाजियों ने शिकायत में कहा है कि कंपनी की ओर से  बाबर खान ने निर्धारित शुल्क लेकर उमरा के लिए हम लोग को मक्का मदीना भेजा था और कहा गया था कि हरम से 400 मीटर के अंदर आपको होटल दिया जाएगा और पर्याप्त सुविधाएं खाना दिया जाएगा l परंतु वहां पहुंचने पर  सभी लोगों को 1500 मीटर दूर होटल में ठहराया गया l जहां पर रहने खाने का पर्याप्त इंतजाम नहीं है l जब इसकी शिकायत हाजियों ने बाबर खान से की तो उन्होंने धमकी दी ।

हाजियों का यह भी कहना है कि 21 अक्टूबर को सऊदी एयरलाइन लखनऊ से उन्हें भेजा गया था और वापसी भी सऊदी एयरलाइंस से आना है, परंतु अब कहा जा रहा है कि 8 नवंबर 2024 की वापसी इंडिगो एयरलाइंस से होगी। ऐसे में लोग काफी परेशान हैं सभी ने भारत सरकार से मांग की है  कि  प्रभावी कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें