
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थानान्तर्गत भखरौली कनपुरवा में कैलाश बाबा की कुटी पर अज्ञात कारणो से आग से फूस के बने छह घर जलकर राख हो गए। जिसमें नीरज का रखा पंपिंग सेट भी जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर भखरौली कनपुरवा अज्ञात कारणो से आग लग गई।
जिसमे कैलाश, शिवकुमार, रामकुमार,पवन कुमार, छोटू,नीरज आदि के घर जलकर राख हो गये तथा तीन लाख रूपये से अधिक का सामान व नगदी भी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया।
फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गयी थी लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही छह घर आग की चपेट मे आकर स्वाहा हो गये। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने व तहसील प्रशासन को दी गयी है।