
बहराइच l थाना रिसिया के गोदनी बसाही के पास एक तेज रफ्तार कार ने 14 वर्षीय किशोर को ठोकर मार दी जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई l थाना रिसिया के गोदनी बसाही गांव के निवासी राजेश कुमार का 14 वर्षीय पुत्र सुबह घर के काम से निकला था।
आपको बता दें कि जैसे ही वो बहराइच लखीमपुर हाइवे पर पहुँचा वैसे ही बहराइच से नानपारा जा रही तेज रफ्तार कार MH12 EG2445 ने ठोकर मार दी ठोकर इतनी तेज थी कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों व गांव में शोक व मातम छा गया मौके पर पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है l