बहराइच l विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायनपुर संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका व ग्राम प्रधान के बीच विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो का नाम काटने को लेकर मामला काफी गरम है | जिसकी लिखित शिकायत ग्राम प्रधान नारायनपुर संतोष कुमार की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर व जिला अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है | ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि संविलियन विद्यालय नारायनपुर में चंद्रमणि पुत्र संतोष कुमार, अनुज कुमार पुत्र विश्वनाथ, सक्षम तिवारी पुत्र सुरजीत कुमार, जो विद्यालय में पढ़ रहे थे ; रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान के पुत्र सहित तीन बच्चों का नाम प्रधानाध्यापिका ने काट कर प्रेरणा पोर्टल से हटा दिया | इसकी जानकारी जब बच्चों के अभिभावकों को हुई और इसके बारे में प्रधानाध्यापिका से बात किया, तो समुचित उत्तर नहीं दिया |
प्रधान और प्रधानाध्यापिका के बीच चल रहे खींचतान में बच्चे हो रहे परेशान
ग्राम प्रधान ने बताया कि इसकी शिकायत खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेंद्र नाथ द्विवेदी से लेकर जिला अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही ना होने की दशा में अब खंड शिक्षा कार्यालय पयागपुर गेट के सामने अपने बच्चों सहित आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया है |
ग्राम प्रधान संतोष कुमार को प्रधानाध्यापिका द्वारा धमकी भी दिए जाने का आरोप है | इस संदर्भ में जब खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है इस संदर्भ में प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है | देखना है कि ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापिका के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप कब तक हो सकेगा |