बहराइच: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर की स्वास्थ्य सेवाएं ठप

बहराइच/पयागपुर l उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ अस्पताल ऐसे हैं जहां पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आपको बता दूं कि जनपद बहराइच के तहसील पयागपुर अंतर्गत सीएचसी पयागपुर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप सी हो गई है पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जबकि डेंगू व टीवी एवं और टाइफाइड जांचने की मशीन न होने से मरीजों को बाहर जांच करवाना पड़ता है जहां मरीजों को इसके बदले दुगुना पैसा भी देना पड़ता है।

सीएचसी में लगी एक्सरे मशीन को भी लोगों के द्वारा महीनों से बंद है बताया जा रहा है। आप को बतादूं अस्पताल में अभी 4 दिन पहले हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई थी जो सिर्फ उद्घाटन के दिन चली उसके बाद से हेल्थ मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वह भी बंद पड़ी है हेल्थ एटीएम मशीन उद्घाटन में बहराइच जिले के सीएमओ और पयागपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी भी मौके पर उद्घाटन करने आए थे लेकिन हेल्थ एटीएम मशीन सिर्फ उद्घाटन के दिन चली उसके बाद से हेल्थ एटीएम मशीन सीएचसी में शोपीस बनकर खड़ी है

जिससे साफ कहा जा सकता है कि अस्पताल पयागपुर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं और लोगों को दोगुने पैसे देकर बाहर से जांच करवाना पड़ता है लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं।इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक विकास वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हेल्थ मशीन लगाई गई थी,पर स्टाफ की कमी के चलते बाहर कमरे में बंद कर रखा गया,उसे अस्पताल के अंदर शिफ्ट किया जाएगा तब अंदर के स्टाफ काम करेंगे,बाकी मशीन पूरी तरह ठीक है कोई खराबी नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट