
3 चार पहिया 3 मोटरसाइकिल पान की दुकान सहित ट्रक भी पलटा
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे पर तेज रफ्तार का कहर गजाधरपुर चौराहे पर देखने को मिला। ओवरलोड मौरंग लदी ट्रक ने तीन चार पहिया तीन मोटरसाइकिल पान की दुकान को रौंदते हुए ट्रक भी पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजाधरपुर चौराहे पर सुबह-सुबह सवारी ले जाने वाले वाहन आकर रोड पर खड़े हुए थे कि अचानक कानपुर से बहराइच की तरफ आ रहे ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक के कहर में नन्दू की मैक्स जीप, रहीस के ऑटो, बेदरा निवासी ग्राम प्रधान भगत राम की ब्रेजा कार व कमर आदि की तीन मोटरसाइकिल व पान की दुकान को रौंदते हुए ट्रक भी पलट गया तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में जहीर पुत्र सत्तार निवासी सराय काजी, भीमसेन पुत्र नत्थू सिंह निवासी पवारनपुरवा, लाइक राम पुत्र माधव निवासी बेदौरा सभी लोग थाना फखरपुर के निवासी थे सूचना मिलते ही मौके पर फखरपुर थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा फखरपुर चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां जहीर पुत्र सत्तार की हालत नाजुक बनी हुई है जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया l
एसओ परमानंद तिवारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां दो की हालत गंभीर है ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है l तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा ट्राफिक व्यवस्था बहाल है।