बहराइच: पति ने की सारी हदें पार, पत्नी की नाक को दांत से काट किया घायल

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत देवलखा चौराहे पर शिव बारात देखने के लिए अपने बच्चों को बुलाने गई एक महिला की उसके पति ने ही दांत से नाक काट ली । जिससे महिला घायल हो गई उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवलखा निवासी सरोज कुमारी अपने बच्चों को बुधवार की रात शिव बारात दिखाने के लिए चौराहे पर ले जा रही थी कि पीछे से पहुंचे उसके पति संदीप निवासी देवलखा ने बीच चौराहे पर सबके सामने दांत से उसकी नाक काट ली। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शिव बारात की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया।

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार विगत कुछ माह से पति पत्नी मे अनबन चल रही थी।प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सरोज कुमारी पुत्री मोहनलाल की नामजद तहरीर पर संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन