मिहींपुरवा/बहराइच। ब्लॉक मिहींपुरवा अंतर्गत रविवार को नवरात्रि के अवसर पर मां जगदंबा की प्रतिमा जगह-जगह विराजमान की गई। सार्वजनिक दुर्गा स्थापना मंडलों ने क्षेत्रो में मां दुर्गा की स्थापना कराई है। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के अवसर पर क्षेत्र में स्थापना स्थलों पर आर्षक सजावट की गई है।
नवरात्रि के पहले दिन से ही माँ दुर्गा प्रतिमा स्थापना पर पूजा अर्चना, आरती का दौर शुरू हो गया। 9 दिन तक चलने वाले इस नवरात्रि के अवसर पर आकृषित झाँकियां, संस्कृतिक जागरण कार्यक्रम और धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। ग्रामसभा सुजौली और चफ़रिया में स्थित दुर्गा माता मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुजौली और चफ़रिया के मंदिरो में पूजा अर्चना, आरती और प्रसाद का वितरण होगा। और नवरात्रि के सप्तमी जो माँ कालरात्रि को समर्पित हैं l इसी दिन भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
नवरात्रि के पहले दिन भक्तगणो ने बड़े ही विधि विधान के साथ आदि शक्ति मां भवानी की पूजा आराधना के साथ रविवार को मूर्ति स्थापना की गई। इस दौरान सभी श्रद्धालुओ ने मनोकामना के लिए उपवास भी रखे। वहीं कुछ श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा मौन व्रत पूरे 9 दिनों तक रखा जाएगा। दुर्गा माता मंदिर नवरात्रि सुजौली समिति से रामनेवल प्रजापति, राजेश गुप्ता (मंडल अध्यक्ष चफ़रिया व ग्राम प्रधान सुजौली), क्रांति मिश्रा, मुरली चौहान, इंद्रेश पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय (प्रखंड मीडिया प्रभारी बजरंग दल बहराइच), विशाल गुप्ता (खंड मीडिया प्रभारी बजरंग दल कारीकोट), मित्तल सोनी, दीपक सोनी, सर्वेश जयसवाल व 13वां माँ दुर्गा जागरण चफ़रिया समिति से प्रदीप मदेशिया, अतुल पोरवाल, सौरभ पोरवाल, सतेंद्र पोरवाल, हिमांशू पोरवाल, पवन पोरवाल, चन्दन पोरवाल आशीष पोरवाल, मोहित पोरवाल, यस गुप्ता आदि कार्यकर्ता व शांति ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु सुजौली थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने नवरात्रि के प्रथम दिन सभी दुर्गा पूजा पंडालो का जायजा लिया व सभी दुर्गा पूजा स्थानों पर पुलिस बल तैनात रही।
प्रथम दिन ही दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
रविवार को माँ दुर्गा के सभी मंदिरो में नवरात्रि की धूम रही। माँ दुर्गा के मंदिरो में जगत जननी के दर्शन के लिए सुबह से भक्तों से तांता लगा रहा। दुर्गा माता मंदिर के महराज़ श्री रामजीवन मिश्रा ने बताया कि यह शारेदय नवरात्रि देश, रोजगार, व्यवसाय, गृहस्थ जीवन में सुख शांति और समृध्दि प्रदान करती है। मां जगत जननी की आराधना मनुष्य तो मनुष्य देवताओं ने भी आराधना की है और मां जगदम्बा सभी के कष्टों का निवारण कर दुष्टों का नाश करती है।
मां जगदम्बा की आराधना हम सभी लोंगों को करना चाहिए जो जीवन समाज और देश के लिए कल्याणकारी है। नगर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है। वहीं लोगों की भक्तिमें विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X