बहराइच: आप लोगों के सम्मान स्वाभिमान मे मुझे खून देना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा: दिलीप वर्मा

नानपारा/बहराइच l मतदान की तिथि नजदीक आते ही मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास तेज हो गए  हैं  नेताओं द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं का दौर चल रहा है ।  नानपारा से सपा प्रत्याशी माधुरी वर्मा व्यापक जनसंपर्क कर मतदान की अपील कर रही हैं वहीं  पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने रविवार की रात मेहतर टोला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए  कहा चुनाव में जो आपका प्यार और सहयोग मिल रहा है इसके लिए ऋणरी हूं आपके मान सम्मान स्वाभिमान के लिए मुझे अपने खून का एक एक बूंद भी देना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा किसी को कुछ नहीं करते वह चाहते हैं कि आपस में भाईचारा बना रहे उन्होंने कहा कि चुनाव में समाजवादी एक बड़ी ताकत है और उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी की मदद से चुनाव जीतेंगे ।

सैयद अब्दुल वाली ने कहा कि यह सुनाओ सिर्फ प्रत्याशी का नहीं यह सुनाओ आपका है मौजूदा सरकार को बदलने का है और सही समय पर सही फैसला ले कर सभी लोग माधुरी वर्मा को जिताने का काम करें सभासद शोएब खान ने कहां की आज संविधान खतरे में हैं अब समय आ गया है सरकार बदलने का उन्होंने कहा कि तीसरे फेस का चुनाव खत्म हो गया है और समाजवादी पार्टी सबसे आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली वर्मा और उन सभी विधायकों और नेताओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने सही समय पर भाजपा का साथ छोड़ कर सपा में हाय और अखिलेश यादव को मजबूत किया। सभा को चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू, रशीद खान, ठाकुर शाहिद खान ,डॉक्टर तनवीर आलम खान, तारीक अंसारी, गुड्डू खान , मोहम्मद जुबेर ने संबोधित किया इस मौके पर मुन्ना रयनि, जीशान हाशमी ,अतहर हुसैन,सुरेंद्र गुप्ता, चांद अली, कलीम, मुस्लिम इदरीसी ,समीर खान,सफीक, फ़हीरोज खान,दाऊद ,आसिफ, हलीम अंसारी आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक