बहराइच : चांद के दीदार हुए तो शनिवार को होगी ईद

बहराइच l नानपारा मुसलमानों में पवित्र माह रमजान की समाप्ति पर महापर्व – ईद मनाई जाती है शुक्रवार की शाम चांद के दीदार हुए तो शनिवार को ईद होगी चांद देखते ही लोगों में बेशुमार खुशी होती है ईद की खुशी सर्वाधिक बच्चों में होती है नानपारा में ईद उल फितर की नमाज का अलग-अलग टाइम है l नई ईदगाह राजापुरवा में ईद की नमाज सुबह 9:00 बजे होगी जिसे मौलाना अफजल नदवी पढ़ाएंगे ,पुरानी ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 10:00 बजे होगी जिससे मौलाना मोइनुद्दीन कादरी पढ़ाएंगे, मुख्य बाजार मरकज मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8 बजे होगी जिसे मौलाना मोहम्मद अहमद पढ़ाएंगे।

ईदगाह और मस्जिदों में अलग-अलग टाइमिंग है ईद उल फितर नमाज की

राजा बाजार मस्जिद में ईद की नमाज 9:30 बजे होगी जिसे मौलाना महमूद रजा पढ़ाएंगे बचावू वाली मस्जिद में सुबह 8:00 बजे होगी जिससे रिहान बरकाती पढ़ाएंगे, बेगम वाली मस्जिद में सुबह 8:30 बजे होगी जिसे मौलाना तौकीर रजा पढ़ाएंगे, कॉलोनी वाली मस्जिद में ईद की नमाज 8:00 बजे होगी जिसे मौलाना अमानतुल्ला पढ़ाएंगे ,शिया मुसलमानों की नमाज नवाब मुन्नन साहब मस्जिद में सुबह 10: बजे होगी जिसे मौलाना हैदर साहब पढ़ाएंगे । आपको बता दें कि सभी मस्जिदों एवं ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज के बाद खुदबा पढ़ा जाएगा इस के बाद देश में शांति अमन चैन की दुआ की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें