बहराइच: एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

जरवल/बहराइच। जरवल एडीओ पंचायत को हटाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जरवल ब्लॉक में शुरू हो गया है। किसानों नेताओं का आरोप है कि गावों में सफाई कर्मी नही हैं,वहीं नियमों के विपरीत  10-12 सफाई कर्मचारियों को एडीओ पंचायत ने आफिस अटैच कर रखा है। एडीओ  पंचायत के खिलाफ किसान लामबंद हो गए और एडीओ पंचायत को हटाने की मांग पर अडे है।

जरवल ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसान नेताओं का आरोप है कि गावों में सफाई कर्मचारियों के पद खाली है। इसके विपरीत एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मचारी फिरोज, मोहम्मद वसीम, पुरषोत्तम, राम करन,मनोज कुमार समेत 8-10 सफाई कर्मियों को ऑफिस अटैच कर रखा हैं। जबकि ब्लाक के कई गांवों में सफाई कर्मियों के पद खाली है। किसान नेताओं ने एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को हटाने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकट के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश वर्मा ने कहा किसानों का धरना प्रदर्शन एडीओ पंचायत को हटाने तक जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो किसान हाईवे जाम कर देंगे। श्री वर्मा ने कहा कि कोई भी सफाई कर्मी गांवों में अपने हाथों से काम नहीं कर रहा है। किसानों को संबोधित करते हुए मध्यांचल जोन के उपाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने कहा

किसानों की मांगों पर प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए,नही तो किसान उग्र हो सकते है। इस अवसर पर पुत्ती लाल यादव, दृगराज यादव,योगेन्द्र पहलवान, अजय वर्मा,राम समुझ निषाद, प्रकाश सिंह वर्मा, सगीर अहमद,श्याम सिंह,राम राज सिंह, समर सिंह वर्मा, अजय सिंह वर्मा,आरती टीटी देवी,राधा,रजकला,गुड्डी देवी समेत सैकडों किसान सामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें