बहराइच: किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का शुरू अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

जरवल/बहराइच। किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सचिव के नेतृत्व में किसानों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोप है कि अधिकारी आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कर देते हैं, लेकिन कार्यवाही नहीं करते हैं।

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन घाघराघाट पर शुरू कर दिया है। श्री वर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तप्पेसिपाह न्याय पंचायत में सैकडों छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं,जिन्हें गौशाला भेजा भेजा जाए। छुट्टा जानवर लखनऊ बहराइच हाइवे पर भी घूमते रहते है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। भारी बारिश और अत्यधिक जलभराव के कारण तप्पेसिपाह न्याय पंचायत समेत अन्य क्षेत्र के किसानों की धान की फसलें नष्ट हो गयी है ।

खेतों में अत्यधिक जल भराव के कारण किसान आलू, गेंहू, मटर, सरसों, मसूर समेत अन्य फसलों की बुवाई नही कर पा रहा है। किसानों को रवी और खरीफ दोनों फसलों का मुआवजा दिलाया जाए।भविष्य में किसानों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नाला बनवाकर एल्गिन चरसडी बांध में दो साइफन का निर्माण करवाया जाए, जिससे किसानों के खेतों का पानी घाघरा नदी में वापस चला जाए। कोरोना के समय में बंद की गई लखनऊ गोंडा गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन का तत्काल संचालन और लखनऊ गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव घाघराघाट रेलवे स्टेशन पर किया जाए।

प्रदेश सचिव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर जोगिंदर पहलवान, रामजस यादव, डा.चतुर्गुण वर्मा ,रामानंद, माधवराज, रामनरायन भास्कर, रज्जी निषाद, मनीराम यादव ,रामनरेश यादव, राजकिशोर, राम कैलाश, राम लाल, शिवकुमार, पारसनाथ यादव, पप्पू मुंशी ,जगदंबा प्रसाद, महिला मोर्चा की रंजना चौहान ,श्रीदेवी, राजरानी, पार्वती गौतम समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...