बहराइच: मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करें अधिकारी: डीएम

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मिशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, मिशन प्रेरणा, मध्यान्ह भोजन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि मिशन कायाकल्प योजना से अवशेष विद्यालयों को चिन्हित कर यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ करा दें।

निपुण भारत निशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि शत-प्रतिशत शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बीएसए सहित अन्य अधिकारी मानक के अनुसार विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।

बैठक में मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों को मीनू के अनुसार एमडीएम उपलब्ध कराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को क्वालिटी एजूकेशन के साथ साथ अन्य एक्टिविटी में भी पारंगत बनाएं ताकि हमारे बच्चे प्रतिस्पर्धी युग में दूसरे बच्चों के साथ कम्पीट कर सकें।

बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें