बहराइच : विद्यालय के खिलाफ हुई जांच, उठे कई सवाल

बहराइच । रूपईडीहा विद्यालय प्रबंधन द्वारा धन उगाही, मानसिक प्रताड़ना को लेकर प्रमिश लैंड इंटर कॉलेज छात्रा के अभिभावक ने आईजीआरएस के माध्यम से विद्यालय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था । जिसमें डीआईओएस को जांच सौंपी गई थी । 12 जुलाई को डीआईओएस के द्वारा जांच की गई रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया है कि प्रश्नगत प्रकरण के संदर्भ में प्रधानाचार्य प्रमिश लैंड इंटर कॉलेज रूपईडीहा से दूरभाष पर वार्ता की गई । प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा विभाग द्वारा किसी भी छात्र अथवा छात्रा के प्रति कोई ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता है कि जिससे उसे मानसिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े ।

बीजेपी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा किसी भी हाल में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा

शिकायत दर्ज कराने वाले अभिभावक भीमसेन मिश्रा ने सवाल खड़ा किया है कि डीआईओएस ने बहराइच में बैठकर फोन पर प्रधानाचार्य से बात करके फाइनल रिपोर्ट लगा दी जबकि उनको रुपईडीहा आकर जमीनी हकीकत को देखते हुए पीड़ित का बयान लेते हुए साक्ष्य देखना चाहिए था लेकिन उन्होंने सिर्फ प्रधानाचार्य से बात करके खाना पूर्ति कर दी जबकि मामले से संबंधित मेरे पास साक्ष्य मौजूद है । भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिया है कि आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्षता के आधार पर किया जाए लेकिन इस तरह डीआईओएस द्वारा बहराइच में बैठकर रूपईडीहा की समस्या फोन से हल करना सही नहीं है ।

इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष से की जाएगी । साथ ही भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू भैया ने कहा है कि जिलाधिकारी बहराइच से मिलकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और किसी भी हाल अन्याय नहीं होने दिया जाएगा । इस संबंध में जब डीआईओएस बहराइच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने उन्हें दूरभाष पर निर्देश दिया था कि जो भी निर्धारित शुल्क है उसी के अंतर्गत सभी शुल्क लिए जाएं तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है सूचना गलत दी गई है लेकिन उसके बाद भी मैं इससे पहले और उसके साथ साथ पृथक लिखित जांच करा रहा हूं । साथ ही मैं भी धरातल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वयं से जांच करुंगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक