
बहराइच। पिछले बोर्ड से चर्चा मे रही जनपद की नगर पंचायत जरवल मे भले ही दोबारा चेयरमैन तस्लीम बानो ने अपना इतिहास रचा हो पर शुक्रवार की देर शाम तक चली बोर्ड की बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच ही समापन हो गया। बताते चले बैठक की अध्यक्षता कर रही चेयरमैन तस्लीम बानो ने जब बैठक की शुरूवात की तब नवनिर्वाचित कुछ सभासदों ने करोड़ों रुपयों का प्रस्ताव जब ईओ शिवम द्रिवेदी व चेयरमैन तस्लीम बानो के सामने रखा।
करोड़ों के प्रस्ताव पर फिर गया पानी,नगर की सफाई और टूटी नालियों पर जिम्मेदारो की मुहर
तो सभासद पवन श्रीवास्तव के साथ तकरीबन आठ सभासदों ने करोड़ों के हुए प्रस्ताव पर यह कह कर आपत्ति लगा दी कि जब बोर्ड के पास पैसा ही नही है तो प्रस्ताव कैसा विपक्ष मे बैठे सभासदों एक स्वर मे करोड़ो के हुए प्रस्ताव पर पानी फेर दिया इन सभासदों का कहना था काम दाम के हिसाब से हो केवल नगर की टूटी नालियां ही बनाई जाए।वही चेयरमैन तस्लीम बानो का कहना था तो हम नगर का विकास कैसे कराएंगे।इस तरह शोर शराबा के बीच देर शाम को बोर्ड की बैठक समाप्त हो गई नतीजा भी ढाक के तीन पात जैसा रहा।बोर्ड की बैठक मे बिट्टो, रईस अहमद, शमशेर अहमद, आसमा, अ.वाहिद, राहुल चौरसिया, पवन श्रीवास्तव, मो.रफी, सीमा बानो, नाजमा बेगम,रेहान खान, रेहान कैफ, परवीन मौजूद रहे।
शासन की मंशानुरूप होगा कार्य-शिवम
बहराइच। एक सवाल के जवाब मे जरवल के अधिशाषी अधिकारी शिवम द्रिवेदी ने दो टूक शब्दों मे कहा की शासन की मंशा है कि बारिश से पहले गन्दे पानी के निकास की व्यवस्था के साथ नगर के साफ-सफाई व नगर के सौन्दरिकरण पर सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से किया जाए जिसका खाका तैयार है समय से पहले करवाने का प्रयास रहता।
सभासद बोले चेयरमैन के पति का बोर्ड मे दखल बर्दास्त नही
बहराइच। जरवल के नवनिर्वाचित सभासद पवन श्रीवास्तव,राहुल चौरसिया, मो.रफी, सीमा बानो, नाजमा बानो, रेहान खान, रेहान कैफ व परवीन ने एक स्वर से कहा की कोई भी प्रतिनिधि चाहे सभासदो का हो या चेयरमैन का हो बोर्ड की बैठक मे भाग नही लेगा ईओ को इसकी लिखित सूचना भी दे दी गई थी।उसके बावजूद भी चेयरमैन तस्लीम बानो के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन अनेको बार बोर्ड की बैठक मे जबरिया दखल देते रहे किसी जिम्मेदार ने नही रोका जिसे हम लोग बर्दास्त नही करेगे।