
बहराइच l आज जहां मीडिया के वर्तमान परिस्थितियों की हठवादिता के कारण विश्व के लगभग 180 देशों की सूची में भारत को 161वें पायदान पर देख कर निराशा ही नहीं होती है बल्कि एक अरब 42 करोड़ देशवासियों का सर भी शर्म से झुक जाता है।भारत की वर्तमान पत्रकारिता को देखते हुए अब तो लोग यहां तक कहने लगे हैं कि अगर भारत में मीडिया पर किसी भी रूप में ऐसे ही लगाम लगाया जाता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब ऊपर से न सही लेकिन नीचे से भारत को नंबर वन बनने से शायद कोई रोक न पाए। ऐसी विकट परिस्थितियों में भी देश में आज तमाम ऐसे पत्रकार भी हैं जो देश में मीडिया की गिरती साख को बचाने का हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
और अपने व अपने परिवार की मौत की परवाह किए बगैर पूरी बेबाकी से झूठ के धरातल पर लोगों को सच का आईना दिखाने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं। इसी क्रम में बात जिले की करें तो उक्त कठिन परिस्थितियों को देखते हुए भी आईपजा परिवार से जुड़े फराज अंसारी पत्रकार द्वारा गत कई वर्ष की भांति एक बार फिर नगर के लगन पैलेस में पत्रकारों के सम्मान समारोह में आयोजित एक बैठक कर पत्रकारों का सम्मान करते हुवे समाज के प्रति पत्रकारों की जिम्मेदारियां पर भी चर्चा की गई है। जबकि मनोरंजन के लिए मंच से कुछ शायराना अंदाज में भी पत्रकारों का मनोरंजन किया गया l।
जिस में जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्गों के साथ-साथ महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी उपस्थित रही। फराज अंसारी का कहना था कि वह 24 घंटे पत्रकारों के साथ खड़े हैं।उक्त समारोह के दौरान जनपद के सैकड़ों पत्रकारों के साथ-साथ नेपाल देश से आए कई पत्रकारों का भी जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।