कैसरगंज/बहराइच l विकास खंड कैसरगंज के सभी शिक्षक संकुलों ने त्यागपत्र दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा l संकुल शिक्षकों का कहना है कि सरकार शिक्षकों की 31 उपार्जित अवकाश, 14 आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति, द्वितीय शनिवार अवकाश जैसी मांगी नहीं मान लेती है
तब तक कोई भी संकुल शिक्षक अतिरिक्त प्रभार का उत्तरदायित्व निभाने में असमर्थ रहेगा। सामूहिक त्यागपत्र कार्यक्रम में सहित शिक्षक संगठनों के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। शिक्षक संकुल प्रभात कुमार शुक्ला, कमलेश कुमार राव, इन्द्रमोहन, प्रवीण कुमार , अकील अहमद,आशीष रत्न प्रकाश श्रीवास्तव , सगीर अन्सारी ,फजील अहमद , हरवीर सिंह, दीन दयाल कुशवाहा, बृजेश प्रताप चौधरी,
मनीष सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव , अनिल कुमार , अरविंद कुमार मौर्य , पूनम गुप्ता , रफीक सिद्धीकी , पवन कुमार गुप्ता , अनिल कुमार सहित सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे ।