फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l जनपद बहराइच के कैसरगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र के अध्यक्षता में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर गाजियाबाद पुलिस के द्वारा वकीलों पर लाठी चार्ज के मामले मे महामहिम राजपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कैसरगंज अभय राज पांडे को सौपा और गाजियाबाद के वकीलों पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की निंदा की व लाठी चार्ज मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग भी की, तथा घटना में घायल वकीलों को दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की भी सरकार से मांग की तथा प्रकरण की मजिस्ट्रेटियल जांच कराकर घटना में सम्मिलित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग के साथ-साथ अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने हेतु भी मांग की l
इस प्रदर्शन में महामत्री ज्ञान बाबू वर्मा,गंगाधर मिश्र,नारायण शर्मा, वेद प्रकाश सिंह,नसीब खान,बालक राम सरोज,वीरेश सिंह, अनावर अहमद,गजेंद्र सिंह,वीरेंद्र पांडे,विनोद शुक्ला,अजय श्रीवास्तव,विजय प्रताप सिंह,राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव,हरिराम चक्रवर्ती,शिवम सिंह बिसेन,योगेश मिश्रा,हसन रजा,सिराज अहमद,विनोद सिंह बिसेन,दयाराम यादव,देशराज पाल,इराक खान,अखिलेश यादव,जितेंद्र शुक्ला,भानु प्रताप सिंह,मनोज कुमार सिंह,राहुल वर्मा,जयचंद वर्मा,राकेश श्रीवास्तव,अंकित वर्मा, हातिम अहमद जिलानी, श्री प्रकाश वर्मा,अख्तर अली,महताब सोनू, मंसाराम यादव, शिशिर श्रीवास्तव,बीरेंद्र अवस्थी, अजय सिंह,गिरीश श्रीवास्तव, चंद पाल यादव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे l
वकीलों ने एसडीएम आलोक प्रसाद के मौजूद होते हुए भी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारी वकीलों ने उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज के कोर्ट का पूर्व से बहिष्कार होने के कारण उनके मौजूद रहने के बावजूद भी तहसीलदार अभय राज पांडे को ज्ञापन सोपा जो की चर्चा का विषय बन गया l ऐसे में वकीलों और एसडीएम के बीच व्याप्त गतिरोष का असर भी देखने को मिला l