बहराइच: लाभार्थियों को सौंपी गई पीएम आवास ग्रामीण की चाभी

विशेश्वरगंज/बहराइच l ब्लाक कार्यालय सभागार विशेश्वरगंज में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी का उड़ीसा से वर्चुअल संबोधन का प्रसारण देखा गया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार के तीसरे टर्न के कम समय में देश के पंद्रह लाख परिवारों को पक्का मकान मिल गया है, तथा कुछ लोगों को मकान मिलना पक्का हो गया है। उन्होंने कहा कि आज मेरे जन्म दिन के अवसर पर मेरी मां का न होना याद आ रहा है l क्योंकि मेरे जन्मदिन पर हमेशा मुझे खीर खिलाती है l

आज मेरी मां की अनुपस्थिति में एक आदिवासी मां ने मुझे खीर खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी , ब्लाक प्रमुख वंदना पांडेय द्वारा पीएम आवास ग्रामीण के तहत पक्का मकान बनाने वाले लाभार्थियों को चाभी,नए लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय,खंड विकास अधिकारी सर्वेश तिवारी ,ग्राम सचिव महेश प्रताप सिंह, सतवंत सिंह,अरुण कुमार पांडेय,भूपेंद्र तिवारी,लक्ष्मी नारायण , प्रवीण त्यागी,ग्राम प्रधान गंगवल सिराज, विजय शंकर दूबे, अखिलेश पांडेय,धन लाल पांडेय,राजू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संजय शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें