बहराइच : किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

बहराइच l बहराइच के विकासखंड शिवपुर क्षेत्र के जंगली नाथ बाबा मंदिर प्रांगण में डा॰ रेड्डीज फाउंडेशन और कोर्टेवा एग्री साइंस के तत्वाधान में डब्लू आर जी परियोजना के अंतर्गत विकास खण्ड शिवपुर में प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। भारत देश कृषि प्रधान देश है और अधिकतम क्षेत्र में धान की खेती होती है l धान की खेती में धान की खेती में अधिक पानी की आवश्यकता होती l जिससे हमारा पानी अधिक खर्च होता है l

पानी की बचत को बताते हुए डीएसआर विधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई इसमें बताया गया कि इस विधि से पानी का बचत, रुपए की बचत, समय की बचत, पर्यावरण की सुरक्षा,मजदूरों से छुटकारा , धरती माता की सुरक्षा तथा कम मेहनत में टेक्निकल खेती , एवम बीज शोधन, फसल सुरक्षा की बात विस्तार से बताया गया l

मीटिंग के दौरान चर्चा में किसानों ने डीएसआर विधि पर अपनी रुचि दिखाई और किसानों ने पानी बचत करने की बात कही कि हम लोग पानी का बचत अवश्य करेंगे वरना भविष्य में हमें परेशानी उठानी पड़ेगी l जिसमे शिवपुर प्रखण्ड के 28गांवों के कुल 118 किसानो ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान क विशेषज्ञ डॉ० S B Singh evam डा. Harshita, शिवपुर ब्लॉक के ADO AG जितेंद्र कुमार एवं TAC सुशील कुमार यादव,PPS अतुल कुमार वर्मा डॉ० रेड्डीज फाउंडेशन एरिया मैनेजर सुनील कुमार मौर्य बहराइच एफ एफ,मनोज कुमार यादव,दीपेंद्र कुमार,राकेश कुमार,कपिल उपाध्याय,एवं सभी किसान मैजूद रहें l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें