बहराइच: कोटेदार को भारी पड़ा राशन लाभार्थियों से चंदा वसूलना

मिहीपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया के कोटेदार द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी  कार्ड धारकों से चंदा वसूलना भारी पड़ा मालूम होगी विगत दिनों राशन वितरण के दौरान कोटेदार के द्वारा₹250 प्रति कार्ड पात्र ग्रहाती एवं ₹500 अंत्योदय कार्ड धारको से दुर्गा पूजा एवं रामलीला के नाम पर वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ थाl

जिसको कई मीडिया के द्वारा खबरें चलाई गई थी तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी l जिला अधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने ब्लॉक पूर्ति अधिकारी रंजीत कनौजिया को जांच करने का आदेश दिया था जिसके तहत ग्राम पंचायत पहुंचकर इंस्पेक्टर कन्नौजिया ने जांच कर मामले को सत्य पाया था

इसकी रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित की थी l इस कारणवस जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार राजेश कुमार कढौतिया के कोटे का निलंबन कर दिया है तथा  कोटे की दुकान को निकट के ही  महाराज सिंह नगर में कोटेदार सुग्रीव की दुकान में अटैच कर दिया है l पूर्ति अधिकारी रंजीत कनौजिया ने बताया कि जांच की गई जिसमें कोटेदार दोषी पाया गया l ऐसे में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई l उन्ही के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है l कोटा को बगल के गांव में अटैच कर दिया गया है l अग्रिम कार्रवाई अधिकारियों के निर्देशानुसार  की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें