बहराइच : खुली बैठक से हुआ कोटेदार का चयन, महिला बनीं गांव की कोटेदार

बहराइच l बिछिया जनपद के जनजातीय गांव फकीरपुरी में खुली बैठक से कोटेदार का चयन हुआ। दो उम्मीदवार में गांव की सरस्वती विजयी घोषित हुई। जिनके पक्ष में गांव के 497 लोगों ने समर्थन देकर उन्हें गांव का कोटेदार चुना। कोटा चयन में प्रशासन की ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे जिसमें तीन थानों की पुलिस बल तैनात रही। विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के जनजातीय गांव फकीरपुरी में ग्राम प्रधान माधुरी की अध्यक्षता व एडीओ कॉपरेटिव उमेश यादव के नेतृत्व में खुली बैठक के माध्यम से कोटेदार पद के लिए चुनाव हुआ। महिला आरक्षित शीट पर हुए इस कोटे के चुनाव में ग्राम विकास अधिकारी विजय वर्मा को गांव की दो महिला उम्मीदवार रंजना पुत्री सूरज लाल व सरस्वती पत्नी अमरीश कुमार ने अपना आवेदन पत्र जमा किया।

एक वर्षों से पड़ोसी गांव विशुनापुर में अटैच थी राशन की दुकान

चुनाव में भाग लेने वाले गांव के महिला एंव पुरुष समर्थकों की मतगणना में गांव की सरस्वती पत्नी अमरीश कुमार 497 मत पाकर विजयी हुईं। रनर प्रत्याशी रहीं रंजना को कुल 414 मत प्राप्त हुए। कोटेदार के पद पर निर्वाचित हुई सरस्वती को एडीओ कॉपरेटिव उमेश यादव व ग्राम विकास अधिकारी विजय वर्मा ने 83 मतों से विजेता घोषित किया। गांव के ज्यादा लोगों का समर्थन पाकर कोटेदार के पद पर निर्वाचित हुई सरस्वती व उनके पति अमरीश का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर सहायक के रूप में ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी, प्रधान माधुरी, पंचायत मित्र पति शकील अहमद, पूर्व प्रधान मदनलाल, पूर्व कोटेदार अजय, एसआई राजकुमार, प्रद्युमन यादव व कोतवाली मुर्तिहा व मोतीपुर से आए पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट