बहराइच : ऑपरेशन दृष्टि के क्रम में कोतवाल नानपारा ने की बैठक

नानपारा/बहराइच l घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन दृष्टि के तहत कोतवाल नानपारा हेमंत गौड़ ने सभी ट्रेड के व्यापारियों की अलग-अलग बैठक शुरू कर दी है l

बुधवार को बैटरी एवं होटल चलाने वाले  की बैठक की गई जिसमें  व्यापारियों से कहा गया है कि सभी लोग अपनी दुकान और प्रतिष्ठानों पर कैमरे अवश्य लगवा ले जिससे व्यापार करने में कहीं पर चूक ना हो और व्यापार करने में पग-पग सुरक्षा रहे । कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि इससे पूर्व बैंक अधिकारियों की बैठक की गई थी और आगे भी बैठकें जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...