बहराइच: सरकारी हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर निकाल लिए लाखों रुपए, फिर भी शुद्ध पानी को तरस रहे लोग

पयागपुर/ बहराइच। ब्लाक पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरियावा में हैंडपंप रिबोर के नाम पर निकल गए लाखों रुपए फिर भी खराब पड़े कई हैंडपंप जिसकी जांच कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने किया है l गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश तिवारी, छैलू पासवान,झलारे, विवेक पांडे, आदि लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत सेमरियावा में सरकारी हैंडपंप रिबोर के नाम पर 21/10/ 2022 में लाखों रुपए खारिज कर दिया गया, वहीं जबकि गांव में कई हैंडपंप खराब व रिबोर कराने योग्य है |

कई बार खराब हैंडपंप को ठीक कराए जाने की मांग की जा चुकी है परंतु ध्यान नहीं दिया गया l जिससे राम गोपाल पांडेय के घर के पास,छैलू पासवान के घर के पास,आंगनबाड़ी के आसपास लगे इंडिया मार्का हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं l ग्रामीणों ने रिबोर के नाम पर खर्च किए गए सरकारी धन की जांच कराए जाने की मांग की है | इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराई जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें