बहराइच : खाली पड़े प्लॉट पर भू-माफियाओं ने करोड़ों रुपए का किया खेल, मुकदमा दर्ज

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। दूसरे के खाली पड़े प्लाट पर प्लाटिंग करके भू-माफियो ने दबंगई पर करोड़ों रुपयों का खेल कर डाला भू-स्वामी को जब इसकी भनक लगी तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जरवलरोड पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जिसकी अबजॉच भी शुरू कर दी गई है।

बताते चले भू-स्वामी अनिल कुमार मातनहेलिया निवासी मोहल्ला गुलाम अली पुरा निकट जीजीआईसी स्कूल थाना दरगाह की भूमि बहराइच -लखनऊ हाईवे से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर जरवल कस्बा के चीनी मिल मार्ग पर स्थित है। गाटा सं0-2159,2160 में आधे हिस्से का मालिक व काबिज है।आधा हिस्सा नीलम सिंह पत्नी स्व तरुण कुमार निवासी ग्राम डिहवा शेर बहादुर सिंह कैसरगंज के नाम दर्ज है।नीलम सिंह ने अपने हिस्से की साढे चौदह विस्वा जमीन मोहम्मद जहीर खाँ उर्फ डा. राजू पुत्र लल्लन निवासी ग्राम डिहवा शेर बहादुर को बैनामा कर दिया।

जरवल के भू- माफिया मोहम्मद जहीर व अतीक ने अख्तरुननिशा,मिसबहुलनिशा, एजाज अहमद, मुफीद अहमद, रीना बेगम, सरवरी बेगम, नफीसुन बेगम, जाशमा बेगम आदि लोगों को अनिल कुमार के हिस्से की जमीन भी नाजायज रुप से छल कपट करते हुए प्लाटिंग कर लोगो को बैनामा कर दिया जिसकी कीमत करोड़ों मे बताई जा रही है।जिसकी शिकायत करने पर दोनों ने गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए जान-माल की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी जो जमीन बची है उसको भी बेच देंगे,कुछ नही कर पाओगे ।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड दद्दन सिंह ने बताया कि कप्तान के निर्देश पर मोहम्मद जहीर खां उर्फ डा. राजू पुत्र लल्लन निवासी डिहवा शेर बहादुर थाना कैसरगंज व अतीक अहमद पुत्र अहद निवासी बढौली थाना कैसरगंज के विरुद्ध गाली गलौज,जान माल की धमकी, छल कपट करना तथा धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

करोड़ों रुपयों का हुआ खेल अब जा सकते है जेल

जरवल।भू-माफियाओं ने बेखौफ होकर दूसरे के खाली पड़े प्लाट पर करोड़ों रुपयों का खेल कर डाला।भू-माफिया इतना कुछ करने के बाद भी खुले आम घूम रहे हैं।

जिला परिषद की जमीन का भी हो गया चीर हरण

जरवल।सूत्रो की माने तो अवैध हुई प्लाटिंग के बगल में जिला परिषद की जमीन को भी भू- माफियाओं ने सफाचट कर बेच डाला जिस पर व्यवसाईक प्रतिष्ठान बना दिया है। जिला परिषद के जमीन की कीमत भी कम नहीं है।इस पर प्रशासन की चुप्पी भी तमाम सवाल खडे कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें