बहराइच : वृहद किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

महसी/बहराइच। बहराइच जनपद के तहसील महसी क्षेत्र के राजी चौराहा स्थित राजा भैया मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने ग्राउंड परिसर में आयोजित वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन मुख्य गन्ना प्रबंधक जगतार सिंह के अध्यक्षता में किया गया। गन्ना प्रबंधक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो नई प्रजातियां गन्ने की आई हैं कृपया सभी किसान उनको अपने खेत में उगाए कम लागत ज्यादा उपज का आप लोग फायदा उठाएं। जगतार सिंह मुख्य गन्ना प्रबंधक ने नई प्रजातिया के बारे में जानकारी दी जैसे 15023,0118,9484, की ब्राईटी कम खर्च में ज्यादा ऊपज की जा सकती है सभी किसानों से अनुरोध है कि गन्ना एक आंख का टुकड़ा करके फिर उसको दवा घोल कर उसमें संशोधित कर लें और उसको ही अपने खेत में बोए।

जिस दौरान कृषक कर्मचारी भूपेंद्र सिंह सहायक गन्ना प्रबंधक, अशोक पाण्डेय, गन्ना सुपरवाइजर , राम नारायण यादव गन्ना सुपरवाइजर, जगत नारायण द्विवेदी गन्ना सहायक, एवं क्षेत्रीय किसान मुन्ना सिंह जांदवा, राहुल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संजय तिवारी, रिंकू मिश्रा, उमाशंकर बाजपेई, संजय सिंह, दीनदयाल पाण्डेय, रामनरेश बाजपेई, भूपेंद्र पाल सिंह, विनय सिंह विवेक शुक्ला राजेश शुक्ला आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें