बहराइच : जमीनी रंजिश में अधेड़ पर चले लाठी डंडे, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच l पयागपुर थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम रनियापुर के मजरा अहिरन पुरवा निवासी 60 वर्षीय अधेड़ राम केवल यादव की गुरुवार सुबह जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र संदीप यादव ने स्थानीय थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार को सुबह रोज की तरह उसके पिता अपना स्कूल वाहन चलाने के लिए घर से विशेश्वरगंज के लिए साइकिल से निकले , तभी रास्ते में उनके गांव के ही निवासी जगतराम उर्फ जग्गी यादव, बुधराम व रमेश ने उन्हें रोककर लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया।

वहीं जिससे उसकी मृत्यु हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला पुलिस में विचाराधीन चल रहा था। घटना के दिन ही दोनों पक्षों को थाने पर पुलिस द्वारा बुलाया भी गया था । सूचना पाते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पी एम हेतु जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया है ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा , क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया। थाना प्रभारी विशेश्वरगंज विकास वर्मा ने बताया कि तहरीर में नामित तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 138 /23 धारा 302 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले