बहराइच: सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत गंभीर लेकिन कुछ लोग फेर रहे हैं पानी

रुपईडीहा/बहराइच । नगर पंचायत रुपईडीहा में साफ़ और स्वच्छ रखने का कार्य नगर पंचायत के द्वारा किया जा रहा है । सफाई व्यवस्था को लेकर नगर में चल रही मुहिम पर कुछ लोग कूड़ा फेंक रहे हैं। बाजार में डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा,सड़क पर झाडू मारना सहित नगर में कुछ जगहों पर कूड़ेदान होने के बावजूद सड़कों पर कचरा फेंका जा रहा हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र होने के नाते प्रतिदिन हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक रुपईडिहा बाजार में खरीददारी के लिए आते हैं। इसीलिए सीमिति संसाधन के बावजूद भी नगर पंचायत की ओर से लगातार साफ सफाई का उचित प्रबंध किया जा रहा है ।

बाजार को कचरा मुक्त करने के लिए डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा करने के लिए ठेलिया की सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक की व्यवस्था की गई है । इसके बावजूद कुछ लोग कचरे को सड़कों पर फेंक रहे हैं। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के बाजार की रोड प्रतिदिन सफ़ाई के बाद भी गंदी नजर आती है ।

जागरूक नगरवासियों ने समस्या से निजात के लिए स्थाई अधिकारियों की नियुक्ति सहित संसाधनों को बढ़ाने की माँग की है । स्थानीय चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से लगातार बाजार से कचरा डोर-टू-डोर कलेक्ट करवाया जा रहा है उसके बाद भी सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा करकट फेक दिया जा रहा है । आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा को साफ़ और स्वच्छ बनाने के लिए 200 और कूड़ेदान की व्यवस्था की गई ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना