बहराइच : गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के रविदास नगर गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक तेंदुआ देखा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

ग्राम पंचायत सुजौली के रविदास नगर गांव में ग्रामीणों ने विभीषण के गन्ने के खेत में एक तेंदुआ देखा, जो गन्ने के खेत में घुस गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वन दरोगा राघवेंद्र कुमार, मुंशी मो उमर, वाचर विकास राजपूत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ खेत का निरीक्षण किया।

टीम ने गन्ने के खते में पदचिह्नों को देखकर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की और मौके पर मौजूद ग्रामीणों को तेंदुए के हमले से बचाव के लिए जागरूक किया। क्षेत्रीय ग्रामीण पप्पू विभीषण व अन्य ग्रामीणों के अनुसार गन्ने के खेत लंबे समय से तेंदुओं की शरणस्थली रहे हैं। इस दौरान कई बार तेंदुआ पालतू मवेशियों का शिकार बन चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें