बहराइच : आओ जातिवाद पर घात करें, जाति को भूल इंसानियत की बात करें, जानें कार्यक्रम का उद्देश्य

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। कैसरगंज क्षेत्र के भखरौली मुंगेशपुर के बम्भीवा  कंपोजिट विद्यालय में सहभोज  कार्यक्रम में हर तरफ समरसता की एक साथ हवा चली। इसी क्रम में संस्था प्रमुख किरण बैस ने जातिवाद, छुआ छूत पर घात करके समाज में समरसता लाने का सहभोज को सबसे अच्छा माध्यम बताया, उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ खाने के लिए नही बल्कि सभी जाति, धर्म, लिंग के लोग एक साथ बराबरी में उठे, बैठें, साथ काम करे ऐसा उद्देश्य सभी के मन में होना चाहिए और जो महिलाये समाज में सालों से कार्य कर रहीं हैं  किंतु समाज में फैली हर तरह की कुरीतियों को मिटाने का प्रयास करती रहीं हैं।

उन्हे मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा परियोजना समन्वयक अर्पिता सिंह ने बताया कि वो सुबह से ही महिलाओं को एक साथ काम करने, साथ बैठने, साथ खाने के लिए प्रेरित कर रहीं थी क्योंकि कुछ महिलाओं के मन में था कि वो सभी के साथ बैठकर खाना नहीं खायेगी लेकिन अर्पिता ने उनको अपने बातों से कई उदहारण देकर प्रेरित कर साथ खाने को तैयार कर लिया। नमन और सोनी ने बताया कि वो जब क्षेत्र में महिलाओं को सहभोज के बारे में आमंत्रित की तो कोई साथ बैठने एवं सहभोज के लिए तैयार नहीं हुआ परंतु इन लोगों ने लगातार महिलाओं को प्रोत्साहित कर सभी नारी संघ की महिलाओं को तैयार कर लिया।

आज एक नारी संघ ने दूसरे नारी संघ को आमंत्रित करके बुलाया था ताकि ये लोग भी देख कर अपने पंचायत में ऐसा कार्यक्रम करेंगी जिससे समाज में फैले भेदभाव को खत्म कर आगे बढ़ने की एक पहल होगी।नारी संघ से उषा देवी ने “आओ मेरी बहनों संगठन बनाओ” गीत गाकर कार्यक्रम में जान डाली। अपराजिता ने ग्राम के सभी प्रतिनिधियों का सहभोज में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। ग्राम प्रधान ने अपराजिता को उनके गांव में ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए सराहना की।इस प्रकार नारी शक्ति जिंदाबाद।

आवाज दो हम एक हैं के नारे से महिलाओं ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया। जिसमें ग्राम प्रधान राम टहलू, प्रधान प्रतिनिधि वेदप्रकाश,  सचिव राकेश कुमार वर्मा , हेड मास्टर मुआसिर, वीडीसी राजेंद्र कुमार सिंह, अध्यापक रत्नेश, आशीष कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, राम प्रकाश, पांच शीला, आंगनवाड़ी नीलम, आशा शैल कुमारी, कार्यकत्री रेखा, नारी संघ की समस्त महिलाएं,किशोरी, सी एल ओ नमन, सोनी, बीआरपी जितेंद्र कुमार आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी की।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें