बहराइच। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में रू0 155 करोड़ की लागत से 1359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण/शिलान्यास एवं रू0 50 करोड़ की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास तथा 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को यूनीफार्म (साड़ी) हेतु डीबीटी के माध्यम से रू0 29 करोड़ की धनराशि का अंतरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों तथा अन्य सम्बन्धित की उपस्थिति में सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर एमएलसी डॉ त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह व अन्य के साथ 13 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई के साथ शाल भेंट किया गया। इसके अलावा 09 बच्चो का अन्नप्रासन कराया गया तथा बच्चों को खिलौना भी भेंट किया गया। इसी प्रकार 10 बच्चो के माता-पिता को स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का स्वस्थ्यता प्रमाण पत्र के साथ स्कूल बैग, टिफिन एवं पानी की बोतल प्रदान किया गया।
सभी लाभार्थियो एंव आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को सहजन का पौधा भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।