बहराइच : प्रधानमंत्री का लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

बाबागंज ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

नानपारा तहसील/बहराइच। राष्ट्रीय स्तर की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि की 11वीं किश्त के हस्तान्तरण के अवसर पर नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज के सभागार में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र  सिंह, प्रभारी कृषि बीज भंडार जीतेंद्र पटेल, एडीओ एजी दिनेश कुमार वर्मा, एपीओ विकास, प्रधान प्रतिनिधि जोगराज वर्मा, प्रधान वंशीधर, कृषक रामनिवास यादव, रामगोपाल वर्मा, बद्री सिंह, राजकुमार यादव, पप्पू वर्मा, सुंदर पति, दयावंती, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, कुसुमा देवी, आसमा खातून, उपमा पाठक,मीना देवी, जाहिरा, प्रधान कलवारी दिलीप सिंह, जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल यादव, प्रधान प्रतिनिधि भगवानपुर करूंगा रसूल अहमद, सहजना मोहम्मद शरीफ, लखैया राजेश कुमार, शिवपुर मोहरानिया पिंटू गुप्ता, देवरा शिवकुमार वर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्र के महिला व पुरुष मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आये हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने सभी से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील किया।