बहराइच: गुरुदत्त सिंह पुरवा गांव में पहुंचा आदमखोर भेड़िया

बहराइच l बहराइच में आदमखोर भेंडियो का आतंक लगातार जारी हैं। आदमखोर भेड़िए लगातार लोगो को निवाला बनाने के लिए आबादी का रुख कर रहे हैं। लगातार वह गावो में घुसकर ग्रामीण पर हमला कर रहे है l साथ ही मौत के घाट भी उतार रहे हैं। अब तक आदमखोर भेडिया के हमले में 10 मौतें हुई हैं और 41 से अधिक लोग घायल हुए हैं l गुरुदत्त सिंह पुरवा में अचानक अमावस्या की काली रात में आदमखोर भेड़िया पहुंच गया जिसको देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हाथों में लाठी डंडा लेकर हजारों की संख्या में एकत्रित हो गए और उसका पीछा किया l

भेड़िया खेत में जाकर छुप गया l ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर खेत का घेराव कर दिया और लाठी डंडों से फसल को पीटने लगे हैं l लगातार घंटे तक यह माजरा चलता, लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी सुरक्षाकर्मी व वन कर्मी नहीं नजर आया। भले ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भेड़िया प्रभावित इलाकों में चौकसी बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी कर रहे हो, लेकिन सरकार के आदेशों की प्रशासन जमकर धज्जियां उड़ा रहा है l यहां पर पेट्रोलिंग नहीं की जा रही है l ग्रामीणों का आरोप है कि जब वह वन विभाग को किसी प्रकार के सूचना देते हैं,

तो वन विभाग द्वारा उनसे कहा जाता है कि भेड़िया की वीडियो भेजो तब हम वहां पर आएंगे जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। अब ग्रामीण प्रशासन का सहारा छोड़ खुद हाथों में डंडा थाम चुके हैं और आदमखोर भेड़िया की तलाश कर रहे हैं l भेड़िए को मौत के घाट उतारे जाने की नीयत से हजारों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने खेत का चप्पा चप्पा छान मारा लेकिन शायद आदमखोर भेड़िया वहां से निकलने में कामयाब रहा l अमावस्या की काली रात में भी किसी बड़ी और वारदात को अनजान देना चाहता था। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें