
नानपारा/बहराइच l इस बार फलों के राजा आम की पैदावार कम होने के चलते आम महंगा बिकेगा महंगाई के कारण अमृत कहे जाने वाले फलों का राजा आम का स्वाद आम आदमी की पहुंच से दूर रहेगा ।
आपको बता दें कि मलिहाबाद लखनऊ के बाद प्रदेश में दूसरा स्थान रखने वाली तहसील नानपारा आम की फल पट्टी के रूप में वर्षों से स्थापित है परंतु क्षेत्रीय आम किसानों को सरकार द्वारा किसी योजना का लाभ नहीं मिलता यहां के किसान पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र को आम फल पट्टी घोषित करने की मांग कर रहे हैं परंतु शासन प्रशासन ने किसानों की आवाज नहीं पहुंच रही नानपारा तहसील के दर्जनों गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन पर दशहरी आम के वृक्ष लगे हुए हैं। इस क्षेत्र में दशहरी आम की पैदावार अधिक होती है l
यहां का आम विदेश तक जाता है देश के व्यापारी विभिन्न प्रांतों से आते हैं और यहां के अच्छी क्वालिटी के दशहरी आम खरीद कर बाहर ले जाते हैं l यह क्षेत्र का आम अपनी पहचान दूसरे देशों में भी रखता है इस बार आम की पैदावार पिछले वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत ही हुई जिसके चलते दशहरी आम महंगे रेट पर बिकेगा।
फल मंडी नानपारा के बड़े व्यापारी बबलू का कहना है की पैदावार बहुत ही कम है पिछले वर्षों में लॉकडाउन के दौरान पैदावार अच्छी हुई थी परंतु माल बाहर नहीं जा सका था जिसके कारण यहां के लोगों को काफी सस्ता आम खाने को मिला था और आम आदमी तक आम पहुंच गया था परंतु इस बार महंगा बिकेगा 20 रुपए वाला आम 60 तक बिक सकता है महंगाई के कारण पहुंच वाले लोग तो आम खरीद कर उसका स्वाद लेंगे परंतु गरीब आदमी महंगाई के कारण अमृत फल स्वादिष्ट और रसीले दशहरी आम के स्वाद से महरूम हो सकता है l बबलू का कहना है कि 2 जून से पाल का आम मार्केट में आने लगेगा 15 जून के बाद डॉल की दशहरी मार्केट में होगी परंतु रेट महंगा रहेगा l