बहराइच: बालिकाओं को ढूंढने मे जुटी कई टीमे,भारी बारिश के बीच भी जारी है सर्च ऑपरेशन

मिहींपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खड़िया के मोहरवा में मौजूद घाघरा नदी में बुधवार को जिउतिया पर्व को मनाते समय दो बालिकाएं घाघरा नदी की तेज धारा में बह गई थी जिनको ढूंढने के लिए लगातार तीसरे दिन दिन पीएससी, एन डी आर एफ, और एस एस बी  की टीम और थाना सुजौली के पुलिस बल व क्षेत्रीय ग्रामीण के द्वारा  बालिकाओं को ढूंढने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। पूरा मामला बहराइच जनपद के तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र का है l जहां पर बुधवार को जिउतिया पर्व मनाते समय स्नान करने के दौरान दो बालिकाएं घाघरा नदी के तेज धारा में बहने लगी जिनको बचाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली l

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ मिहिनपुरवा हीरालाल कनौजिया व तहसीलदार मोतीपुर ने भी घटना स्थल पर अपने दल बल के साथ आज तीसरे दिन भी डटे रहे l थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह ने बताया कि बालिकाओं को ढूंढने के प्रयास लगातार किया जा रहा है l

अभीतक पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका पता नहीं लग पाया है l साथ ही सुबह से तेज बारिस हो रही है l कटान भी जारी है वहीं गुरुवार को से ही कई टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पीएससी की टीम के साथ ग्राम प्रधान बड़खड़िया जयप्रकाश व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद भी बालिकाओं को ढूंढते नजर आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें