बहराइच: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

पयागपुर/बहराइच l विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालापुर में विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l सूचना मिलने पर खेत की ओर से पहुंचे पति ने विवाहिता महिला को सीएचसी इकौना में लाकर रविवार देर शाम भर्ती कराया ; जहां पर चिकित्सक ने विवाहित महिला मीना देवी को मृतक घोषित कर दिया तत्पश्चात चिकित्सक ने थाना इकौना को विवाहता महिला की मृत्यु की सूचना दी। मिली जानकारी अनुसार नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती ग्राम तिलकपुर चैती पुरवा निवासी चंम्पता देवी पासवान पत्नी रामविलास की 25 वर्षीय पुत्री मीना देवी की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व जनपद बहराइच थाना विशेश्वरगंज ग्राम बालापुर निवासी जितेंद्र पासवान 28 वर्ष पुत्र रतनलाल पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी ।

शादी के बाद से ही ससुराल में पति जितेंद्र पासवान पत्नी मीना देवी को दहेज को लेकर मारता पीटता था तथा उसके हाथ पैर रस्सी से बांध देता था और उसको तरह तरह की प्रताड़नाएं देता रहता था। मृतक महिला ने अपने माता-पिता से फोन पर घटना से संबंधित बातें बताती रहती थी । इसके पूर्व भी एक बार मृतका को मारते समय मां चंम्पता देवी के पंहुंचने पर भी मृतक महिला को हाथ पैर बांधकर मारा पीटा गया था लेकिन मृतका अपनी मां को समझाते हुए कहा था कि अगर इन्हीं के हाथ से मेरी मौत होनी होगी तो इसी घर में हम मर जाएंगे।

मृतका की मां चंम्पता देवी ने लड़की के ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि मेरी बेटी के ससुराल वालों ने मेरी बेटी को 2 दिन से खाना नहीं दिया तथा चारपाई से बांध दिया ; फिर तीन लोगों जिसमें लड़के की मां बहन और पिता ने मिलकर मेरी बेटी को मार दिया l मैंने अपनी बेटी की शादी 2 वर्ष पूर्व बालापुर विशेश्वरगंज में किया था तथा दामाद का नाम जितेंद्र बताया ; वहीं मृतका के पति जितेंद्र पासवान का कहना है कि मैं खेत की ओर गया हुआ था लौटने पर घर पर पता चला कि मेरी पत्नी कमरे में फांसी लगाकर लटक गई है उतारने पर उसका हल्का सांस चल रहा था।

पारिवारिक जनों के साथ मीना देवी को सीएचसी इकौना में लाकर भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक ने मृतक मीना देवी को मृतक घोषित कर दिया । चिकित्सक ने मृत महिला की सूचना लिखित रूप में थाना इकौना पर दी। थाना इकौना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए संबंधित थाना विशेश्वरगंज को सूचित किया। विशेश्वरगंज पुलिस ने सीएचसी इकौना पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पारिवारीजन एवं मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया |

थाना प्रभारी विशेश्वरगंज नवीन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। अब देखना है कि क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और राज छिपा हुआ है ; पुलिस जांच के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन