बहराइच : आइपीएल चीनी मिल के एमडी ने किसान समृद्धि केंद्र और स्कूल का किया उद्घाटन

बहराइच। जरवल रोड के आईपीएल चीनी मिल के एमडी ने किसान समृद्धि केंद्र तथा चीनी मिल ग्राउंड में बने विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय के बच्चों ने एमडी के सामने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। इंडियन पोटोश लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.पी.एस.गहलोत ने आइपीएल चीनी मिल के किसान समृद्धि केंद्र और उदभव शिक्षा निकेतन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

आईपीएल पहुंचने पर जीएम टी.एस.राना,चीफ मैनेजर यू.एस.तेवतिया डिप्टी जरनल मैनेजर फर्टिलाइजर यूपी/यूके रबी अग्रवाल  समेत चीनी मिल के अधिकारियों और क्षेत्र के किसानों ने एमडी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि हमने क्षेत्र में एक अच्छे स्कूल की स्थापना की है, जिससे क्षेत्र के किसानों के बच्चे भी कॉन्वेंट स्कूलों की तरह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करें।

गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। किसानों ने एमडी के सामने चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने, क्षेत्र में जल भराव के कारण गन्ने की फसल खराब होने का मुद्दा उठाया,जिसपर श्री गहलोत ने कार्रवाई का भरोसा दिया।एमडी श्री गहलोत ने स्कूल के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक सी.पी. सिंह चीफ केमिस्ट अरविंद देशवाल, चीफ इंजीनियर महावीर सिंह, फर्टिलाइजर हेड गौरव भारद्वाज, आईटी मैनेजर दीपक सिंह, चीफ एकाउंटेंट अजीत सिंह,रामायण सिंह, भूपेंद्र सिंह ,रामसूरत पांडे,अल्ताफ रजा, शिव गोविंद सिंह, सोमेश प्रताप सिंह समेत लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट