बहराइच : मेधा को मिला पुरस्कार, सम्मान पाकर गदगद हुए

राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान के तहत राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित छात्र

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। शुक्रवार को विकासखंड जरवल के ग्राम पंचायत तप्पेसिपाह स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह में डायट पयागपुर में आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान के तहत जनपदीय मॉडल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित उ० प्रा० वि० तप्पेसिपाह की छात्रा  सीमा व वीरू, तथा वार्षिक परीक्षा के मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल संतोष कुमार सिंह रहे जिसका शुभारम्भ वीणापाणी सरस्वती देवी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ततपश्चात, मेधावियों को पुरस्कृत करते हुए बीईओ श्री सिंह ने कहा कि किसी परीक्षा व प्रतियोगिता में सफल होने की एक ही शर्त है आपका उस लक्ष्य को पाने के लिए निरन्तर ईमानदारी भरा प्रयास। इसके अलावा छात्रो की तैयारी हेतु विद्यालय के शिक्षको का मार्गदर्शन भी संजीवनी सदृश होता है। कार्यक्रम में वार्षिक परिषदीय परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उमेश गुप्ता, सचिव, राजेश सेन, विभिन्न शैक्षिक संगठन के पदाधिकारी समेत, विद्यालय प्रधानाध्यापिका रीता सिंह, सुरेश सरोज, शिक्षिका शमसा क़मर, ममता, गरिमा, कृष्णपाल सहित तमाम अभिभावक ग्रामीण  उपस्थित रहे।