बहराइच l पयागपुर तहसील में वकील और एसडीएम के बीच अचानक उत्पन्न हुए विवाद के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि 3 महीने तक लगातार वकीलों के द्वारा कोर्ट का बहिष्कार किया गया l वकील जहां अपनी जिद पर अड़े रहे ; वहीं वादकारियों को 3 महीने का सफर काटना पड़ा l जिसको लेकर आज मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एसडीएम पयागपुर और वकीलों के मध्य तहसील सभागार में बैठक हुई l बैठक में अधिवक्ता गण और एसडीम के बीच कोर्ट बहिष्कार के मुद्दे को लेकर वार्ता का क्रम लगातार चलता रहा जिसमें वकीलों ने अपने पक्ष को मुख्य राजस्व अधिकारी के समक्ष रखा तत्पश्चात एस डी एम ने भी अपनी बात को रखा l जब इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात किया गया।
अधिवक्ता संघ जो फैसला लेगा हम उसी फैसले पर कायम रहेंगे :- अधिवक्ता गण तहसील पयागपुर
वहीं उन्होंने बताया कि हमारे तरफ से किसी के भी प्रति कोई दुर्भावना नहीं है और ना ही किसी का अहित चाहते हैं l मालूम हो कि लगातार तीन महीने से जारी एसडीएम कोर्ट बहिष्कार वाद कारियों के लिए मुसीबत बन गया था जिसके चलते फौजदारी व राजस्व के लगभग 2000 वाद लंबित हो गए थे ; जिसमें 1207 मामले फौजदारी व 793 मामले राजस्व के विचाराधीन थे l कोर्ट बहिष्कार को लेकर आज अधिवक्ताओं और एसडीएम ने बैठकर आपस में चल रही खींचातानी को दूर करने की कोशिश किया l
वार्ता के अंत में पयागपुर तहसील के वकीलों ने कोर्ट बहिष्कार के मुद्दे को लेकर फैसला लिया कि अधिवक्ता संघ बहराइच जो भी निर्णय लेगा हम उसी निर्णय पर कायम रहेंगे l इस संदर्भ में अधिवक्ता शिवराम शुक्ला ,राघवेंद्र प्रताप सिंह ,श्रवण कुमार सिंह ,विजय तिवारी अरविंद मणि, सत्य प्रकाश दुबे आदि लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अधिवक्ता और एसडीएम के बीच चल रहे कोर्ट बहिष्कार के मामले पर अधिवक्ता संघ जो फैसला लेगा, उसी फैसले का हम सभी लोग स्वागत करेंगे |