बहराइच। नानपारा तहसील ऑपरेशन कवच अभियान के तहत रूपईडीहा पुलिस की ओर से सीमावर्ती इलाकों में गांव की भौगोलिक सत्यापन पर सूचनाएं इकट्ठा की जा रही हैं। बुधवार को उपनिरीक्षक शिवम कनौजिया व श्रीप्रकाश आरक्षी अरविन्द यादव, धनंजय कुमार ने टीम के साथ खैरहानिया व रामपुर हुसैन बख्श गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राकेश चौधरी, गांव के चौकीदार, ग्राम सुरक्षा समिति व अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के लोगों की जानकारी ली।
सुरक्षा कवच के तहत गांव में पुलिस ने लगाया चौपाल
वहीं साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन 1090, 1098, 1076, 112, 108, 1930 आदि की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया और गांव में अपराधी किस्म के अराजक तत्वों की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा की और मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, वन्यजीवों की तस्करी, वन कटान, नशीली दवाओं आदि के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया।