बहराइच: बाबागंज में हुआ मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन

बाबागंज/बहराइच l दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक नबावगंज मुख्यालय स्थित बाबागंज में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि  राजेश सिंह को बुके देकर स्वयं सहायता समूह के दीदियों ने स्वागत किया।

 कार्यक्रम को  ब्लॉक प्रमुख व ब्लॉक मिशन मैनेजर संतोष कुमार और सुनीत कुमार शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा की केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार कि महत्वाकांक्षी योजना में समूहों हेतु रिवॉल्विंग फंड, सामूदायिक निवेश निधि,कैश क्रेडिट लिमिट और इसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया कि इससे कैसे अपने व्यवसाय का विस्तार किया जा सकता है। लिमिट को कैसे बढ़ाया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में 10 समूहों को लिमिट की स्वीकृत प्रमाण पत्र और 10 अच्छे समूहों और अच्छा कार्य करने वाले कैडर को प्रशस्ति प्रमाण- पत्र का वितरण माननीय प्रमुख जी के द्वारा किया गया। जिसे पाकर समूह की दीदियों का मनोबल बढ़ा है। इस कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी हरि ओम मिश्रा व कई दर्जन समूह की दीदी, समूह सखी, बैंक सखी, आजीविका सखी, बुक कीपर आदि उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना