बहराइच l देवरिया में प्रेम यादव की हत्या के बाद हुए नरसंहार में प्रदेश सरकार बुलडोजर की कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर रविवार को संपूर्ण यादव समाज बहराइच की ओर से सेनानी भवन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया l इसके बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया l सभी ने कहा कि सरकार एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है।
देवरिया जनपद रुद्रपुर में बीते सप्ताह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृतक प्रेम यादव के समर्थकों और उनके परिवार के लोगों ने दुबे परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। लेकिन सरकार द्वारा की जारी कार्रवाई को संपूर्ण यादव समाज बहराइच ने एक पक्षीय कार्रवाई बताते हुए रविवार को सेनानी भवन में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। अखिल भारतीय यादव महासंघ बहराइच के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि नुकसान दोनों परिवार का हुआ है। उनका कहना है कि प्रशासन सख्त होता तो यह घटनाएं न होती।
लेकिन अब सरकार की ओर से एक पक्षीय कार्रवाई करके यादव समाज के लोगों का नुकसान किया जा रहा है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्य नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि पूरे परिवार और गांव के यादव समाज के लोगों के ऊपर सरकार की ओर से मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अब मृतक प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चलाने के लिए अनुमति मांगी गई है। यह सरकार की नाकामी साबित कर रही है।
प्रदर्शन के बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की। इस दौरान डॉ गौरव यादव, विनोद यादव, अमरदीप यादव, मुलायम यदुवंश, जितेंद्र वर्मा, अंकित यादव, अतुल यादव, आलोक यादव, शिव शंकर यादव, नंदकिशोर, शेखर यादव, पंकज यादव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे।