बहराइच : जन्मदिन पर रक्तदान कर दिया जीवन बचाने का संदेश

रक्तदान करते प्रवक्ता गुलशन

स्वैछिक रक्तदान सामाजिक पुण्य का कार्य, अन्य लोगो से भी की आगे आने की अपील।

बहराइच। जन्मदिन पर फिजूलखर्ची के बजाय सामाजिक कार्यो के द्वारा युवाओं को अच्छा संदेश देने की मंशा से शुक्रवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में प्रवक्ता गुलशन ने अपने जन्मदिन पर महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच पहुंच रक्तदान किया। रक्तदान के समय उपस्थित ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ० रवि त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए कहते हैं क्योंकि हमारा रक्त मुसीबत में किसी के काम आता है और हम एक अनजान से खून का रिश्ता बना लेते हैं। रक्तदान के पश्चात चिकित्सालय स्टाफ द्वारा उन्हें  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अक्षय, अभिव्यंजित, अनूप, अनिल, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, धीरज, मुकेश, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 1 = 1
Powered by MathCaptcha