नानपारा तहसील/बहराइच। गुरुवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय परिसर बाबागंज मे कृषि निवेश मेला गोष्ठी एवं दलहन तिलहन बीज मिनी किट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह रहे वही संचालन वरिष्ठ समाजसेवी बद्री सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार किसानों के विकास एवं आय दोगुना करने को लेकर प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित में कई लाभकारी योजनाएं भी संचालित हैं।
किसानों को इनका लाभ लेना चाहिए। सुधीर कुमार मिश्रा एसडीओ कृषि नानपारा ने कहा कि किसानों को कृषि कार्यों में विविधता लाकर अपनी उपज को बढ़ाने के साथ-साथ जैविक खेती पर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कृषि वैज्ञानिक उमेश कुमार कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा व डॉ एसबी सिंह द्वारा बीज प्रबंधन, फसलों को कीटों से बचाव एवं बगीचों की रखवाली व प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान गोष्ठी में आए हुए किसानों से खेतों में पराली न जलाए जाने की अपील भी गई। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के 200 किसानों को मिनी बीज किट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि एसपी सिंह, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार आशीष मौर्य, दुर्गेश वर्मा, भानु सिंह, डॉ रमाकांत तिवारी, विक्रम वर्मा, प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अरुण सोनकर सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसान मौजूद रहे।